Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

बागवानी, कटिंग तैयार करना:

बारिश का मौसम केवल धरती को तरोताज़ा ही नहीं करता, बल्कि यह पौधों की कटींग (कलम) लगाने के लिए भी एक आदर्श समय होता है। इस दौरान मिट्टी और वातावरण में अच्छी नमी होती है, तापमान भी अनुकूल रहता है, जिससे कटिंग को जड़ें जमाने में मदद मिलती है। लेख में आगे बताइ गई विधियों को अपनाकर आप 100% तक सफलता पा सकते हैं। बारिश के मौसम में गुलाब के अलावा फूलो के, सजावटी पौधों के, औषधीय पौधों के नए पौधें तैयार किये जा सकते हैं। इन कटींग से न केवल आपके बगीचे में नए पौधे जुड़ेंगे, बल्कि यह आपके घर-आंगन को हरियाली और ताजगी से भी भर देंगे। ■ इस लेख में हम जानेंगे:- • बारिश में कटींग लगाने के लिए उपयुक्त पौधों की सूची • कटींग लगाने की सही विधि • देखभाल के प्रभावी उपाय तो आइए, जानते हैं कि कैसे बारिश के मौसम का लाभ उठाकर आप अपने बगीचे को और भी सुंदर और जीवंत बना सकते हैं। ■ पौधों के नाम:- 1) गुलाब 2) गुड़हल 3) बूगनवेलिया 4) चमेली 5) अपराजिता 6) लिली 7) गेंदा 8) मोगरा 9) रात की रानी 10) कनकचंपा 11) रंगून क्रीपर 12) अल्लामांडा 13) पारिजात हरसिंगार 14) मनी प्लांट 15) क्रोटन 16) कोलेयस 1...