Skip to main content

: कौन थे वीर सावरकर? जिनकी जयंती पर हो रहा नए संसद भवन का उद्घाटन, क्या है उनके चित्र से जुड़ा विवाद

कौन थे वीर सावरकर? जिनकी जयंती पर हो रहा नए संसद भवन का उद्घाटन, क्या है उनके चित्र से जुड़ा विवाद

सावरकर भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केन्द्र लन्दन में उसके विरुद्ध क्रांतिकारी आन्दोलन संगठित किया। वे भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1905 के बंग-भंग के बाद सन् 1906 में 'स्वदेशी' का नारा दिया और विदेशी कपड़ों की होली जलाई।

नया संसद भवन 28 मई 2023 को देशवासियों को समर्पित हो जाएगा। यह दिन आने वाली पीढ़ियों के लिए यादगार बना जाएगा और भारतीय इतिहास के पन्ने में 28 मई बेहद खास दिन बन जाएगा।

मगर, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 28 मई को ही स्वातंत्र्य वीर सावरकार की जन्म जयंती भी है। वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर ही नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पुराने संसद भवन में वीर सावरकर का तैल चित्र लगाने को लेकर विवाद हो चुका है।

28 मई 1883 को हुआ था वीर सावरकर का जन्म

आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर वीर सावरकर कौन थे। सावरकर का जन्म 28 मई 1833 को महाराष्ट्र के नासिक में भगूर गांव में हुआ था। वे प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। वीर सावरकर ने ही राष्ट्रध्वज तिरंगे के बीज धर्म चक्र लगाने का सुझाव सबसे पहले दिया था, तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इस सुझाव को माना भी था। वीर सावरकर ने ही सबसे पहले पूर्ण स्वराज्य का नारा बुलंद किया था। वे ऐसे प्रथम राजनैतिक बंदी थे जिन्हें फ्रांस की धरती पर बंदी बनाया गया है और यह मामला इंटरनेशनल कोर्ट तक पहुंचा था।

वीर सावरकर ने जेल की दीवारों पर कोयले और कील से लिखी कविताएं

वीर सावरकर दुनिया के पहले ऐसे कवि थे जिन्होंने अंडमान के कारावास के दौरान कील और कोयले से जेल की दीवारों पर कविताएं लिखीं। इन कविताओं को उन्होंने याद किया और जेल से रिहा होने के बाद 10 हजार पंक्तियों को फिर से लिखा। सावरकर ने एक किताब लिखी जिसका नाम था- द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस-1857। इस किताब ने अंग्रेजी हूकूमत को हिला दिया था। सावरकर दुनिया के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई। उनकी स्नातक तक की उपाधि को अंग्रेज सरकार ने छीन लिया था।

सावरकर ने पहली बार जलाई विदेशी कपड़ों की होली

वीर सावरकर पहले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने विदेशी कपड़ों की होली जलाई। उनकी दो-दो किताबों को विदेशों में भी प्रतिबंधित कर दिया गया। सावरकर ने इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से मना कर दिया। इसकी वजह से उनकी वकालत पर रोक लगा दी गई। वीर सावरकर का 26 फरवरी 1966 को निधन हो गया।

पुराने भवन में सावरकर के तैल चित्र को लेकर हुआ था बवाल

साल 2003 में अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार थी और एपीजे अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति थे। तब राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वीर सावरकर के तैल चित्र का अनावरण किया था। उस दौरान विपक्षी सदस्यों ने उस समारोह का बहिष्कार किया था। तब तत्कालीन उप-राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा की उप सभापति नजमा हेपतुल्ला, वित्त मंत्री जसवंत सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सुषमा स्वराज ने पुष्पांजलि अर्पित की थी।

Comments

Popular posts from this blog

ये 3 Motivational Stories in Hindi बदल देगीं आपकी जिंदगी

हौंसला बढ़ाने वाली ये तीन Inspiring Motivational Stories in Hindi आपको निराशा से निकालकर सफलता की ओर ले जायेंगी| सभी के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों और हर तरफ से निराशा मिल रही हो| चाहें आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और, आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है| अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फ़ैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो | लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है | हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं | जब हम बहुत सारे काम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा| लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते | हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं | सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे | कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ ...

Rani Padmavati History in Hindi | वीरांगना रानी पद्मिनी की जीवनी

रानी पद्मावती पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा लिखी गई और उनके मुख से बोली गई कविता बड़ी निराली है। इस वीडियो को देखकर आप गर्वित महसूस करोगे । देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें👇👇👇👇👇 महारानी पद्मावती जीवनी हमारे देश में जिन वीर बालाओ ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपने मान सम्मान की रक्षा की उनमे वीरांगना रानी पद्मिनी (Rani Padmavati) का नाम सर्वोपरि है | राजकुमारी पद्मिनी (Rani Padmavati) सिंहल द्वीप के राजा की पुत्री थी | वह बचपन से ही बड़ी सुंदर और बुद्धिमान थी | पद्मिनी जब बड़ी हुयी तो उसकी बुद्धिमानी के साथ ही उसके सौन्दर्य की चर्चे चारो तरफ होने लगे | पद्मिनी (Padmavati) का लम्बा इकहरा शरीर ,झील सी गहरी आँखे और परियो सा सुंदर रंग रूप सभी का ध्यान आकर्षित कर लेता था | स्वयंवर में हुआ रावल रतनसिंह से विवाह सिंहल द्वीप के अनेक राजपुरुष और आसपास के राजा-राजकुमार आदि पद्मिनी (Padmavati) से विवाह करने के लिए लालायित थे किन्तु सिंहल नरेश राजकुमारी पद्मिनी का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ करना चाहते थे जो उसकी आन-बान और ...

सफलता का रहस्य / Secret of Success in Hindi

एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है? Secret To Success Secret To Success सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो. वो मिले. फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया.लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना. सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?” लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना” सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना चाहते थे तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.